The news is by your side.

दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक Eye Flu का कहर, बच्चों से लेकर बड़े तक परेशान, एक्सपर्ट ने बताया कैसे बचें?

188

बारिश और बाढ़ के बीच मौसम जनित बीमारियों ने घेर लिया है. दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ और अन्य तमाम राज्यों में आई फ्लू से पीड़ित मरीजों के अस्पतालों में पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में बड़ी संख्या में लोग इस रोग से प्रभावित होते हैं. यह रोग 1-2 सप्ताह में अपने आप ठीक हो जाता है. यह किसी को देखने से नहीं बल्कि छूने से फैलता है.

दिल्ली में बारिश और बाढ़ का कहर है. इस बीच, आई फ्लू (Eye Flu) की दस्तक ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बीमार कर दिया है. छत्तीसगढ़ भी इस संक्रमण की बीमारी से अछूता नहीं है. वहां आई फ्लू के मामलों में अचानक वृद्धि होने के बाद राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शुक्रवार को शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं कि आई फ्लू से संक्रमित बच्चों को स्कूल ना बुलाया जाए ताकि आगे इसके प्रसार को रोका जा सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.