The news is by your side.

छत्तीसगढ़ प्रदेश मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी का जिला कोंडागांव मसीही समुदाय प्रार्थना आयोजित किया गया

220

छत्तीसगढ़ प्रदेश मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी का जिला कोंडागांव मसीही समुदाय रेव्ह:, पास्टर, लीडरशिप, यूथ विंग, महिला विंग,की मीटिंग दिनांक 24-7-23 दिन-सोमवार- समय:10:00 बजे स्थान: फरसगांव नवीन कॉलोनी बस्तर क्राइस्ट प्रार्थना भवन आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि पा: मोजेश लोगन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय संयुक्त मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी एवं कोंडागांव जिला मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रेव्ह.दीपक ठाकुर और बहन नीलिमा रोबिनस,बहन शैलजा जार्ज के हमारे लोगों के बीच में उपस्थित हुए। मीटिंग में बड़ी खुशी की बात हुई की पास्टर सिन्धु दास और उनकी टीम जिसमें 40 से 45 लोग थे वेलफेयर सोसाइटी में लोग जुड़े और कंधे से कंधा मिलाकर सब लोग एक एकता में वेलफेयर सोसाइटी में काम करने का वादा किया । और आने वाले समय में मणिपुर की घटना के संबंध में अगस्त के पहले सप्ताह में एक बड़ी भीड़ के साथ और अपना दुख प्रकट करते हुए कलेक्टर एसपी को मणिपुर के संबंध में ज्ञापन सौंपने जिला कोंडागांव मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसाइटी ओर मसीह समाजों द्वारा किया जा रहा है।आप सभी लोगों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में इस मीटिंग आन्दोलन में जरूर आइएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.