NEW DELHI: मरकुस 16:15 “और उस ने उन से कहा, तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो।”
वर्डवाइड प्रेयर सर्कल द्वारा “हिंदी मीटिंग” का आयोजन किया गया है। यह सभा हर मंगलवार और गुरुवार को रहेगी। इस सभा 22 जुलाई 202 को यू.के में समय दोपहर 3:30 बजे और यू.एस में सुबह 10:30 बजे यू.ए.इ में सायं 6:30 बजे और भारत में रात 8 बजे रहेगा। यह सभा मलयालम भाषा में सोमवार , बुधवार, शुक्रवार को रात 8 बजे और इंग्लिश भाषा में हर शनिवार को रात 10 बजे से रहेगी। इस सभा के मुख्य वक्ता पास्टर के. यू जोसेफ परमेश्वर के वचन को साझा करेंगे। कृपया प्रार्थना पूर्वक समय अनुसार इस सभा में जुडिएगा और आशीष पाएगा। इस सभा की मीटिंग आईडी 443 925 7730 रहेगा।