97वां आइपीसी जनरल कंवेंशन
द इंडिया पेंटिकॉस्टल चर्च ऑफ गॉड की तरफ से “97वे जनरल कन्वेंशन” का आयोजन किया गया है। इस सभा की थीम ” परमेश्वर के नए रास्ते” यशायाह 43:19 है। आइपीसी जनरल कंवेंशन की शुरुवात 17 जनवरी 2021 से हो चुकी है, और यह सभा करीब एक हफ्ते तक 23 जनवरी 2021 तक रहेगी, जिसका समय सायं 7 बजे से रात के 9:30 बजे तक रहेगा। रविवार की संयुक्त आराधना रहेगी जिसका समय सुबह 9:30 से दोपहर के 12 बजे तक रहेगी। इस सभा में शहर के जाने माने प्रभु के दास सम्मिलित होंगे, पास्टर टी वेल्सन अब्राहम (जनरल प्रेसिडेंट), पास्टर विल्सन जोसेफ (जनरल वाइस प्रेसिडेंट), पास्टर सैम जॉर्ज (जनरल सेक्रेटरी), पास्टर एम पी जॉर्जकुट्टी (जनरल सेक्रेटरी), ब्रदर सन्नी मुलाम्मूट्टिल (जनरल ट्रेज़र्र) इत्यादि पासवान परमेश्वर के वचन से प्रचार करेंगे।
97वे आइपीसी जनरल कंवेंशन का कार्यक्रम
चेयरपर्सन: पास्टर सैम जॉर्ज – सभा का स्वागत इंगलिश & मलयालम भाषा में करेंगे।
आरंभ प्रार्थना: पास्टर पी जे डेनिएल (केरला) से प्रार्थना में अगुवाई करेंगे।
गीतों के द्वारा आराधना: डॉ ब्लेसन मेमना & उनकी टीम द्वारा आराधना मे अगुवाई करेंगे।
उद्घाटन तथा थीम का परिचय: पास्टर डॉ टी वेलसन अब्राहम थीम का परिचय देंगे।
प्रचार: पास्टर डॉ जॉन के मैथ्यू परमेश्वर के वचन से प्रचार करेंगे।
दान तथा सूचना: ब्रदर सन्नी मुलाम्मूट्टिल द्वारा दान लिया और सूचना दी जाएगी।
दान के लिए प्रार्थना & उद्देश्य: पास्टर बेंजामिन वर्गीस द्वारा दान और सभा के उद्देश्य के लिए प्रार्थना की जाएगी।
खास गीत: UAE रीजन द्वारा गया जाएगा।
प्रचार: पास्टर सन्नी कुरियन (केरला) से (30मिनट) – नया आत्मा और नया हृदय (यहेजकेल 36:26, 18:31) द्वारा प्रचार किया जाएगा।
प्रार्थना: पास्टर डॉ विल्सन जोसेफ प्रार्थना में अगुवाई करेंगे।
आशीर्वाद वचन: पास्टर डॉ विल्सन जोसेफ द्वारा बोले जाएंगे।