शालोम ए जी चर्च (वसई महाराष्ट्र) द्वारा दस दिनों की उपवास प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। यह सभा आत्मिक सामर्थ तथा नयापन प्राप्त करने के लिए रखी गई है। यह उपवास प्रार्थना सभा 21 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर से रोज सायं 7:30 बजे से लेकर रात के 9:30 बजे तक रहेगी। इस सभा में स्तुति और अगुवाई में हगीओस वॉइस सूरत, पास्टर सुनील सोलोमन (डिवाइन हार्प), पास्टर जयलाल लॉरेंस, ब्रदर जॉर्ज वर्गीस & सिस्टर एलिज़ाबेथ, ब्रदर एबी मैथ्यू & सिस्टर हन्ना, और सिस्टर अलिना पॉलसन अगुवाई करेंगे। इस उपवास सभा में मुख्य व्यक्ताओं के रूप में रेव वी. आई. योहन्नान, रेव के. जे. मैथ्यू ,रेव फिलिप जॉन, रेव के. पी. जोस, डॉक्टर बी. वर्गीस, पास्टर प्रभा टी. तंगच्चन, पास्टर वर्गीस बेबी, पास्टर जेम्स अब्राहम, और पास्टर प्रत्याश थॉमस इत्यादि परमेश्वर के वचन से प्रचार करेंगे। आप इस सभा में शामिल होने के लिए फेसबुक पर Shalom AG Vasai Road के नाम से लाइव और ज़ूम ऐप पर शामिल होने के लिए ईमेल आइडी – 4197535393 तथा पासवार्ड – 2020 का इस्तेमाल करे।