New Delhi : एक्सेल वी.बी.एस. दिल्ली चैप्टर द्वारा “ज़ूम किड्स” का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 13 दिसंबर 2020 को सायं 6 बजे से लेकर रात के 7 बजे तक रहेगा। यह हिंदी भाषा में रहेगा। इस इवेंट में बच्चों के लिए आत्मिक गीत, खेल, विभिन्न गतिविधियां, बाइबल से कहानि
याँ, गॉस्पल जादू, कठपुतली का खेल आदि होंगे। इस सभा के मुख्य व्यक्ता पास्टर विल्सन मैथ्यू रहेंगे। इस मीटिंग मे एन्ट्री नि:शुल्क रहेगी। आप ज़ूम ऐप द्वारा इस सभा में सम्मिलित हो सकते है, जिसकी आइडी – 85784930030 तथा पासवर्ड – excel है।
Prev Post
Next Post
Comments