छतीसगढ: छतीसगढ प्रदेश मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार बस्तर संभाग में आदिवासी ईसाईयों पर फिर से बड़ा हमला हुआ है। सुकमा जिले के गादीरास थाना के चिंगावरम गाँव में 25 नवम्बर की रात को एक घटना हुई जिसमें गाँव के ही आदिवासियों द्वारा गाँव के आदिवासी-ईसाईओं पर हमला किया गया। ये लोग एक प्रार्थना सभा में भाग लेने के बाद रात को बाहर टेंट के नीचे सो रहे थे। लगभग रात 2 बजे कुछ नशे में धुत्त लगभग 20 लोगो के हथियारबंद समूह ने इन निहत्ते ईसाईयों पर हमला किया। हमले में 4 लोगों को गंभीर चोटें आई और 15-20 घायल हुए जिनमें औरतें भी शामिल हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष पास्टर मोजेश लोगन ओर उनकी टीम द्वारा सुकमा जिले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। और बहुत संख्या में पास्टर मसीही समाज संघ के लोग उपस्थित थे।
इस तरह के मसीही उत्पीडन की यह पहली घटना नहींं है। पिछले एक दशक में इस तरह की कई घटनाऐं हो चुकी है।
