DELHI : एक्सेल वी.बी.एस. दिल्ली चैप्टर द्वारा “ज़ूम किड्स” का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 6 दिसंबर 2020 को सायं 6 बजे से लेकर रात के 7 बजे तक रहेगा। यह हिंदी भाषा में रहेगा। इस ज़ूम किड्स में आत्मिक गीत, खेल, गतिविधियां, बाइबल से कहानी, गॉस्पल जादू, कठपुतली का खेल आदि होंगे। इस सभा के मुख्य व्यक्ता पास्टर शिबू के जॉन रहेंगे। यह मीटिंग निशुल्क रहेगा। आप ज़ूम ऐप द्वारा इस सभा में सम्मिलित हो सकते है, जिसकी आइडी – 857 8493 0030 तथा पासवर्ड यह – excel है।