एन्ड टाइम रिवाइवल मोमेंट्स 2020-2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि हम मिल कर अंत समय की इन जागृति के क्षणों में हिस्सा बन सके। यह प्रार्थना सभा 23 नवंबर 2020 को सायं 7 बजे से आरंभ होगी। ब्रदर एबी राजन प्रभु की स्तुति और आराधना में अगुवाई देंगे। पास्टर रेजी के. वर्गीस सभा में अगुवाई देंगे। डॉक्टर मीनू अजीश परमेश्वर के वचन से प्रचार करेंगी। ज़ूम एप्प द्वारा इस सभा में सम्मिलित हुआ जा सकता है जिसकी आइडी – 86458363379 तथा पासवर्ड – 1234567 है।