16वां खेरवाड़ा क्रिस्चियन फ़ेलोशिप कन्वेंशन का आयोजन किया गया है। यह सभा 16 नवंबर से लेकर 18 नवंबर 2020 तक चलेगी। जिसका समय सायं 6 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक का रहेगा। इस सभा में सिस्टर पर्सिस जॉन स्तुति और आराधना में अगुवाई देंगी। इस सभा के मुख्य व्यक्ता बिशप आमोस सिंह परमेश्वर के वचन से प्रचार करेंगे। इस सभा में खे
रवाड़ा क्रिस्चियन फ़ेलोशिप द्वारा फेसबुक और यूट्यूब, ज़ूम एप्प की सहायता से सम्मिलित हुआ जा सकता है। ज़ूम एप्प की आइडी – 86477685727 तथा पासवर्ड – 123456 है।
Prev Post
Next Post
Comments