ICPF पत्तनमथितट्टा द्वारा “यंग वीमेन’स फ़ेलोशिप” का आयोजन किया जा रहा है। जिसका थीम है “चेंजेस एंड कन्विक्शन्स” (परिवर्तन और दृढ़ विश्वास)। जो कि शुक्रवार 13 नवंबर 2020 को सायं 6 बजे से लेकर रात के 7:30 बजे तक रहेगा। इस सभा के मुख्य वक्ता सिस्टर बबिन सी. जोसेफ (ICPF पुणे से) है। ज़ूम एप्प द्वारा आप इस सभा मे सम्मिलित हो सकते है, जिसका आइडी 879 0079 9544 तथा icpfpta है।