लाइव जैम द्वारा सैटरडे लीग में एक अन्य रोमांचक संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस शनिवार को बिबिन मैथ्यू जो कि एक प्रसिद्ध म्यूजिक प्रोडूसर, लिरिकिस्ट वार्तालाप में सम्मिलित होंगे। यह इवेंट 31 अक्टूबर 2020 को सायं 6 बजे से आरम्भ होगी।
उनकी प्रेरणादायक यात्रा, उनका संगीत, तथा आत्मिक गीतों को लिखने की ओर उनका जूनून, कि कैसे उन्होंने अपनी बाधाओं पर सही तरह से जय पाई इन सब विषयों को वे साझा करेंगे। इस सभा में आप ज़ूम एप्प के द्वारा सम्मिलित हो सकते है।