PYPA द्वारा “एहसास 2020” का आयोजन किया जा रहा है। जो कि 31 अक्टूबर 2030 को सायं 7 बजे से लेकर रात के 8:30 बजे तक रहेगा। जिसमें स्तुति और आराधना में सिस्टर पर्सिस जॉन (दिल्ली से) आत्मिक गीतों में अगुवाई देंगी। मुख्य वक्ता पास्टर फ्रेडी थॉमस (PHWCC, फिलाडेल्फिया USA (फॉर्मर ICPF स्टाफ & रिसोर्स पर्सन) नो एक्सक्यूजस पर चर्चा और वार्तालाप करेंगे। आप यूथ वेबिनार में ज़ूम एप्प द्वारा सम्मिलित हो सकते है।
ज़ूम आइडी 896 5059 5210 तथा पासवर्ड 082924 है।पहले 500 व्यक्ति ज़ूम एप्प द्वारा प्रवेश कर सकते है। PYPA फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम भी होगा।