NEW DELHI : आई पी सी दिल्ली स्टेट संडे स्कूल एसोसिएशन द्वारा “ब्लास्ट 2020 एक बाइबिल लर्निंग & स्पिरिचुअल ट्रेनिंग” का आयोजन किया गया है। जो बच्चों, जवान, संडे स्कूल शिक्षको & अभिभावकों के लिए है, यह एक दिन का सेमिनार है, जिसका आनंद हम ZOOM पर ले सकते है। यह सेमिनार दिनांक 15 अगस्त 2020 को रहेगा। जिसका समय शनिवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 1:00 बजे तक रहेगा। जिसमें स्तुति और आराधना, बाइबिल की शिक्षा, सामूहिक मार्गदर्शन, इंटरैक्टिव सेशन आदि गतिविधियां रहेंगी। इस सेमिनार में विशेष वक्ता डॉ मैथ्यू वर्गीस होंगे। और प्रभु की स्तुति और आराधना में पास्टर सेमसन जोनी अगुवाई करेंगे।