कोझिकोड:
दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान जो कि केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया उसी विमान में एक्लिशिया कलिसिया के प्रारंभिक सुसमाचारकों में से एक की पुत्री जेमीमा तथा उनके पति विजय मोहन भी सफर कर रहे थे। वे अपने शारजा निवासी पुत्र से मिलकर वापस लौट रहे थे।
अभी वे दोनों बेबी मेमोरियल हॉस्पिटल, कोझिकोड में भर्ती हैं | सिस्टर जेमीमा की आँखों के पास चोट लगी है।
विजय मोहन अपने परिवार सहित अभी केरला के कन्नूर जिले मे प्रभु की सेवा में योगदान दे रहें है।