नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी एक बार फिर सबसे बड़ी सिकंदर बनकर सामने आई है।निर्वाचन आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक दिल्ली में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार बनना लगभग तय है। चुनाव आयोग द्वारा दोपहर तक के रुझानों में पार्टी 63 सीट पर आगे है, जबकि BJP सिर्फ सात सीट पर बढ़त लिए है। पस्त कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। ऐसे में 67 सीट पर उसकी जमानत जब्त हो सकती है।वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर और राजेंद्र नगर सीट से राघव चढ्ढा जीत गए हैं। सीएए के विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग वाली ओखला सीट पर भी आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान आगे हैं।
केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय पर कहा , “आज एक नई राजनीति को जन्म मिला है। ये काम की राजनीति है। दिल्लीवालों ने संदेश दे दिया कि वोट उसी को, जो बुनियादी मुद्दों पर ध्यान देगा। ये नई किस्म की राजनीति है। और, ये मेरी जीत नहीं बल्कि जनता की जीत है।