चंडीगढ़ : सर्वेंटस ऑफ़ क्राइस्ट द्वारा “परमेश्वर को जानना अंनत जीवन हैं” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। जो दिनांक 11 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2020 तक रहेगा। सुबह की सभाएँ 11:00 बजे से लेकर दोपहर के 1:00 बजे तक रहेंगी और सायंकालीन सभाएँ 5:00 बजे से प्रारम्भ होगी।
जैसा कि 2 तीमुथियुस 3:16-17 में लिखा है, ” सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है और उपदेश, और समझाने, और सुधारने, और धर्म की शिक्षा के लिये लाभदायक है। ताकि परमेश्वर का जन सिद्ध बने, और हर एक भले काम के लिये तत्पर हो जाए॥” इन सभाओं में परमेश्वर के वचन से गहन अध्ययन किया जाएगा।
इस सभा के मुख्य अतिथि वक्ता भाई सूरज प्रेमानी (मुंबई से) परमेश्वर के वचन से प्रचार करेंगे।
प्रभु की स्तुति और आराधना में भाई दीपक जॉनसन अगुवाई करेंगे।
सभा स्थल- सुबह का सत्र फर्स्ट बापटिस्ट चर्च सेक्टर 44-सी चंडीगढ़
तथा सायंकालीन सत्र संत स्टीफन स्कूल, सेक्टर 45 – बी चंडीगढ़