नई दिल्ली : एन.डब्ल्यू.डी द्वारा “फेस्टिवल ऑफ़ डिवाइन डेलवरेन्स” का आयोजन किया गया हैं। जो दिनांक 14 फरवरी 2020 को आरम्भ होकर 16 फरवरी तक रहेगा। जिसका समय 2:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक रहेगा। जैसा कि भजन संहिता 107:20 में लिखा हैं, “वह अपने वचन के द्वारा उन को चंगा करता और जिस गड़हे में वे पड़े हैं, उससे निकालता है।“, इस सभा का उद्देश्य भी आत्मिक प्रोत्साहन, छुटकारा एवं चंगाई है।
इस सभा के मुख्य वक्ता परमेश्वर के श्रेष्ठ दास पास्टर रेमंड मूई, पास्टर ताक भाना तथा पास्टर डेमिएन परमेश्वर के वचन प्रचार करेंगे। प्रवेश नि:शुल्क है।
स्थान – तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली