बैंगलोर : हायर लाइफ चर्च द्वारा “प्रॉफेटिक एन्ड डेलीवेरंस मीटिंग” का आयोजन किया गया हैं। जो दिनांक 31 जनवरी से 1 फरवरी 2020 तक रहेगा। जिसका समय हर शाम 6:00 बजे का रहेगा। 2 फरवरी 2020 को रविवार की आराधना सुबह 10:00 बजे को होगी। जैसा कि भजन संहिता 121:2 में लिखा है, “मुझे सहायता यहोवा की ओर से मिलती है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है॥”
इस सभा में परमेश्वर के मुख्य दास प्रोफेट किरण इजेकिएल परमेश्वर के वचन से प्रचार और परमेश्वर की ओर से भविष्यद्वाणी साझा करेंगे. पास्टर नवीन करूणानिधि एन्ड पास्टर नाओमी नवीन इस सभा के आयोजक हैं।
स्थान- सिटी ऑफ़ दि लार्ड चर्च, 11, पहली मंजिल, श्रद्धा बिल्डिंग, ब्य्यप्पनहल्ली (कृष्णामूर्ति नगर) स्वामी विवेकानंद से अगला मेट्रो स्टेशन, बैंगलोर।