गुडगाँव : गुडगाँव में एक मसीही कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया है जिसका थीम सिम्फनी हैं। यह कॉन्सर्ट दिनांक 11 जनवरी 2020 को सायं 4:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक रहेगा। जहां प्रभु के श्रेष्ठ दास ब्रदर जिजिन मैथ्यू द्वारा आत्मिक गीतों में अगुवाई की जाएगी और प्रभु के सामर्थी वक्ता पास्टर राजकुमार (जयपुर से) द्वारा वचन से प्रचार किया जाएगा।
सभा स्थान – एक्सेलसियो अमेरिकन स्कूल (ऑडी )
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरो पर सम्पर्क करें।
रोवन – 8800249922
जोशुआ – 9810136609