नॉएडा : इम्मानुएल इंटरनेशनल फेलोशिप द्वारा “न्यू ईयर सर्विस” का आयोजन किया गया हैं। जो दिनांक 31 दिसंबर 2019 से लेकर 1 जनवरी 2020 तक रहेगा। जिसका समय सायं 7:00 बजे से लेकर रात के 2:00 बजे तक रहेगा। आने वाले नववर्ष में पवित्र आत्मा के प्रकाशन अथवा प्रकटीकरण की बाट जोहना इस मीटिंग का आधार है। जैसा कि (1 कुरिन्थियों 12:7) में लिखा हैं, “किन्तु सब के लाभ पहुंचाने के लिये हर एक को आत्मा का प्रकाश दिया जाता है।” पास्टर दीपु जेकब द्वारा इस सभा की सेवकाई की जाएगी।
सभा स्थान – ए -1, चावड़ा मोड़, सेक्टर 22, नॉएडा।
फेसबुक – पास्टर दीपु जेकब
Website- www.deepujacob.com
9971115351
अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त नंबर पर सम्पर्क करें।