मुंबई : पीस ऑन अर्थ द्वारा “प्रभु यीशु जन्मोत्सव 2019” सभा का आयोजन दिनांक 15 दिसंबर 2019 रविवार को किया जा रहा हैं। इस सभा का समय सायं 5:00 बजे से रहेगा। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर कई जाने माने मसीही गीतकार एवं संगीतकार जैसे शेली रेड्डी, प्रणीत कैल्विन, मार्क त्रिभुवन, प्रिंस मुल्ला, इम्मानुएल गोल्लर, रेचल फ्रांसिस इत्यादि इस संगति का हिस्सा होगें।
सभा स्थान – गिरगॉम चौपाटी, मुंबई अपोजिट विल्सन कॉलेज।
