दिल्ली: दिल्ली बाइबल फैलोशिप, साउथ दिल्ली द्वारा 30 नवंबर 2019, शनिवार को, “च्यूजिंग द बेटर फ्रॉम द लाइफ ऑफ मेरी एंड मार्था“ नामक बहनों की सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में प्रार्थना, संगति, वचन मनन तथा “जीवन में संतुलन“ बनाए रखने से संबंधित प्रश्नोत्तर सत्र भी होगा। संगति का पंजीकरण शुल्क ₹300 हैं । {मध्याह्न का भोजन (लंच)सम्मिलित} समय सुबह 9:30 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा। सभा स्थल: क्रॉस वे C-182, प्रताप नगर स्ट्रीट, 18 मयूर विहार 1, फेज 1 दिल्ली।
अधिक जानकारी के लिए निम्नांकित नंबरों पर संपर्क करें।पिंकी 9871486005, अश्वनी 9871917599