चंडीगढ़: कैथोलिक डायोसिसॅन सेंटर द्वारा एक “गॉस्पल मीटिंग:आत्मिक अध्ययन सभा” को आयोजित किया गया हैं। जो दिनांक 27 व 28 नवंबर, 2019 को होगी। सभाओं का समय सायं 6:00 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक रहेगा। इन सभाओं में “क्रूसिफ़िक्शन ऑफ़ जीसस क्राइस्ट/ यीशु मसीह का क्रूसारोपण” जैसे महत्वपूर्ण तथा गहन विषय पर वचन ध्यान एवं अध्ययन होगा। इन अध्ययन सभाओं में परमेश्वर का वचन प्रभु के श्रेष्ठ दास पास्टर बाबू जॉर्ज (पठनपुरम, केरला से) के द्वारा साझा किया जाएगा। परमेश्वर का संदेश मलयालयम से हिंदी में अनुवाद भी किया जाएगा। इन संदेशो को फेसबुक लाइव “वर्ड टू ऑल” पर भी सुन सकते हैं।
पास्टर प्रसाद पॉल -7696277252
पास्टर मैथ्यू – 7508097523
अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त नंबरों पर संपर्क करें।