हैदराबाद: बेथसदा वरशिप सेंटर द्वारा “इनवेड” प्रोग्राम का आयोजन किया गया हैं। यह सभा 23 नवंबर, 2019 सुबह 10:00 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 8:00 बजे तक रहेगी। इस संगति का थीम “लेट दि हेवन इनवेड” है जो कि स्वर्ग का अथवा परमेश्वर का हमारे जीवनों पर, हमारी परिस्थितियों पर तथा शैतान के गढ़ो पर पूर्ण नियंत्रण लेने को दर्शाता है। दस घंटे अनवरत स्तुति एवं आराधना, प्रभु के वचन से प्रचार, मध्यस्थता की प्रार्थना आदि इस संगति के प्रमुख भाग होगें। आत्मिक गीतों के द्वारा स्तुति और आराधना में प्रभु के दास रोहित शमूएल घंटा अगुवाई करेंगे। प्रवेश नि:शुल्क होगा।
स्थान :- बेथसदा वरशिप सेंटर, राज नगर बारबंदा, हैदराबाद-18
अधिक जानकारी के लिए निम्नांकित नबंर पर संपर्क करें।9908044824
